Julana Election Result: हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने लहराया परचम, 6 हजारों वोटों से दर्ज की जीत

Julana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान के बाद आज को मतगणना जारी है. इस बीच हरियाणा में सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहने वाली जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को जबरदस्त जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को जोरदार पटखनी दी है.

जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 15 चरण में वोटों की गिनती होनी थी. हालांकि शुरूआती रूझानों में विनेश फोगाट पीछे थीं, लेकिन सातवें चरण से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को पीछे कर विनेश फोगाट ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई और आखिर में जीत हासिल की.

6 हजार वोटों से जीती विनेश फोगाट

बता दें कि विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले है, जबकि योगेश बैरागी को 59065 मत प्राप्त हुए. वहीं, सुरेंद्र लाठर 10158 वोट मिले. ऐसे में विनेश फोगाट ने 6015 वोटों से जीत हासिल की.

कब ज्वाइन किया कांग्रेस?

बता दें कि पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने भारत लौटने के बाद 6 सितंबर को बजरंग पूनिया के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. जिसके बाद उन्‍हें हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मदीवार बनाया था.

इसे भी पढें:-  Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में भाजपा की पहली जीत, दर्शन कुमार ने इस सीट पर कायम किया दबदबा


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *