Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर बीते दो दिनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। राजौरी में हुए मुठभेड़ में भरतीय सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढ़ेर का दिया। वहीं, अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कल दोपहर से जारी मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए हैं, जानकारी के मुताबिक, कोकेरनाग इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फंसे हुए हैं। जिसके लिए सुरक्षाबलों के द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों को ढूंढने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ले रहे हैं।
खोजी कुत्ते व ड्रोन की मदद से चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान भी फंसा हुआ है। आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में सेना के पैरा कमांडो भी शामिल हैं। आतंकियों की सही स्थिति का पता लगाने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ले रहे हैं। इस बीच, बलिदानी कर्नल मनप्रीत सिंह और बलिदानी मेजर आशीष धौंचक का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ आज उनके परिजनों के पास भेज दिया जाएगा।
पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने मंगलवार की शाम को गडोल कोकरनाग में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एक तलाशी अभियान चलाया था। इसी अभियान के दौरान बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं बट बलिदानी हुए हैं।
15 मिनट तक हुई गोलीबारी
आतंकियों के खिलाफ चल रहे तलाशी आभियान को बुधवार की देर रात स्थगित किया गया था, लेकिन घेराबंदी जारी रखी गई। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गडोल में ठहरे हुए हैं और खुद पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हें। संबधित अधिकारियों ने बताया कि सेना के एक पैरा कमांडो दस्ते को हेलीकाप्टर से उस जगह उतारा गया है, जहां गत शाम को आतंकियों को देखा गया था।
आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगभग 15 मिनट तक गोलीबारी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जहां गोलीबारी हुई है, वह जगह बीते बुधवार के मुठभेड़स्थल से करीब दो किलोमीटर के फासले पर है। कुछ देर की गोलीबारी के बाद आंतकी वहां से भागने में कामयाब रहे हैं। हालांकि उनका पीछा किया जा रहा है।
घेराबंदी में फंसा लश्कर कमांडर उजैर खान
इस बीच, कश्मीर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि घेराबंदी में दो आतंकी फंसे हुए हैं। इनमें एक लश्कर कमांडर उजैर खान है। वह कोकरनाग के नागम इलाके का रहने वाला है और जुलाई 2022 में आतंकी बना था। आतंकियों को घेरा जा चुका है और जल्द ही वह मारे जाएंगे।