Earthquake: जम्मू और कश्मीर के बारामूला में गुरुवार 15 जनवरी की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. गहराई कम होने की वजह से झटके तेज महसूस हुए. अधिकारियों ने भूकंप की घटना को कन्फर्म किया और बताया कि ज्यादा तेज भूकंप नहीं था और इससे किसी भी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर अबतक नहीं मिली है.
भूकंप आने पर स्थानीय लोगों दहशत में
जानकारी के मुताबिक शाम सात बजकर 10 मिनट पर 3.0 की तीव्रता भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर से भी कम थी और भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 19 km WNW में लैटीट्यूड 34.13 और लॉन्गीट्यूड 74.59 पर था. स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप आने पर लोग दहशत में आ गए और कई लोग घरों से बाहर निकल आए.
स्टैंडर्ड सेफ्टी एडवाइज़री
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में रहने वालों ने भूकंप का झटका महसूस किया, जिसके बाद लोकल अधिकारियों ने स्टैंडर्ड सेफ्टी एडवाइज़री जारी की और लोगों की सेफ्टी पक्का करने के लिए हालात पर नजर रखी. प्रशासन ने तुरंत स्थिति की समीक्षा की और पुष्टि की कि भूकंप हल्का था, इसलिए किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम ने लोगों से शांत रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है.
क्यों आता है भूकंप
भू भूकंप पृथ्वी की सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेटों (पृथ्वी की पपड़ी के बड़े टुकड़े) के हिलने, टकराने या खिसकने के कारण आते हैं, जिससे अचानक ऊर्जा निकलती है जो भूकंपीय तरंगों के रूप में फैलती है और धरती को हिला देती है; यह प्रक्रिया चट्टानों में जमा तनाव (stress) के मुक्त होने का परिणाम है, खासकर भ्रंशों (faults) पर, जहां प्लेटें एक-दूसरे से अटक जाती हैं और फिर अचानक फिसलती हैं.
इसे भी पढ़ें:-आज महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के नतीजे आयेंगे सामने, शुरुआती रुझानों में BJP ने बनाई बढ़त