Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ लगातार चल रहा है। इस आपरेशन द्वारा आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने सिंहपोरा इलाके में जैश के 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है।
घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रु क्षेत्र के पास सिंहपोरा इलाके में गुरुवार सुबह तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी हो गया है। सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में तीन से चार आतंकवादियों का घेराबंदी किया गया हैं।इस मुठभेड़ शुरुआत उस समय हुआ जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया जानकारी मिलने के आधार पर घेराबंदी और तलाशी का आपरेशन चलाया गया।
सुरक्षाबल ने पूरे इलाके को लिया कब्जे में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों से घिरा हुआ ये आतंकी समूह वही है, जो हाल ही में हुए मुठभेड़ से भाग निकला था। अधिकारिक सूचना के अनुसार बताया गया है कि अभी ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया हैं।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर में छिपे आतंकियों को चुन-चुनकर उन्हे मारा जा रहा है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 13 मई को शोपियां में लश्कर के 3 आतंकी मुठभेड़ में मारे गए थे। वहीं, त्राल में 16 मई को जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकी को मार गिराया था। मुठभेड़ में मारे गए इन आतंकियों के पास से मिले भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।
इसे भी पढ़ें: कार्यशील मानव के जीवन में सदैव बना रहता है उत्साह-आंनद: दिव्य मोरारी बापू