J&K: स्वतंत्रता दिवस समारोह और उससे जुड़े अन्य कार्यक्रमों से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर शहर में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिन्हें समारोह में खलल डालने के लिए हमले करने के निर्देश दिए गए हैं.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार वृधि और एडीजीपी सशस्त्र जम्मू-कश्मीर आनंद जैन ने आज स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लाल चौक, श्रीनगर के प्रताप पार्क स्थित बलिदान स्तंभ का दौरा किया.
ड्रेस रिहर्सल में शामिल हुए पुलिस अधिकारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बलिदान स्तंभ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आयोजित ड्रेस रिहर्सल में भी शामिल हुए. यह पहली बार है जब स्मारक की दीवारों पर अंकित शहीदों को सम्मान चिह्न प्रदान किया जाएगा.
सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 20 ज़िलों, खासकर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा, “कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसमें सड़क नाकाबंदी, वाहनों की जाँच, सुरक्षा घेरा और तलाशी अभियान शामिल हैं.”
अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की व्यापक तैनाती है. उन्होंने आगे कहा, “वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है.”
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी लाल किला पर फहराएंगे तिरंगा, इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए ऐसे करें टिकट बुक