J&K: ढ़ागरी हत्याकांड मामले में दोबारा गिरफ्त में चार संदिग्ध, होगा नारको टेस्ट

Dangri terror attack: राजोरी के ढांगरी गांव में एक जनवरी को हुए आतंकी हमले के मामले में एक बार फिर चार संदिग्धों को हिरास्‍त में लिया गया है। वहीं, पांचवें संदिग्‍ध की तलाश की जा रही है। बता दें कि पुलिस एक बार पहले भी इन संदिग्‍धों से पूछताछ कर चुकी है।

बता दें कि, 1 जनवरी को राजौरी के ढांगरी गांव में आतंकवादियों के हमले में सात लोग मारे गए थे जबकि 14 घायल हो गए थे। आतंकवादियों द्वारा कुछ घरों में गोलियां चलाई थी। इस हमले में दो भाइयों सहित पांच लोग मारे गए थे, जबकि एक आईईडी वहीं छूट गई थी। अगले दिन आईईडी ब्लास्ट होने से दो बच्चों की मौत हो गई थी।

नौ घंटे ठप रहा यातायात

इस मामले में पीड़ित परिवारों ने जिन पांच संदिग्धों के नाम बताए थे पुलिस ने उनमें से चार को एक बार फिर उठा लिया है। पांचवें की तलाश की जा रही है।  वहीं, पुलिस की ओर से एचित कार्रवाई न होने पर पीडि़त परिवारों ने परेशान होकर सोमवार को जम्‍मू-राजोरी हाईवे को जाम कर दिया। जिससे 9 घंटे यातायात ठप रहा। परिवारों ने पुलिस को बताया कि गोलीकांड स्थल से मात्र 300 मीटर दूरी पर दो परिवार रहते हैं।

संदेह जताया कि हत्याकांड में इनकी मिलीभगत है। परिवार ने पांच संदिग्ध लोगों के नाम भी बताए। पुलिस ने 4 को हिरासत में ले लिया। जिनका अब नारको टेस्‍ट किया जाएगा। वहीं पांचवें सेदिग्‍ध को भी जल्‍द ही हिरासत में ले लिया जाएगा। इन संदिग्धों में एक बेल्ट फोर्स में तैनात एक कर्मचारी भी है। पीडि़त परिवार ने पुलिस को बताया कि इस कर्मचारी की ड्यूटी बाहरी जिले में है, लेकिन वारदात के दिन वह ढांगरी में ही था। घटना के बाद वह ढांगरी में नजर नहीं आया।

दो दिन पहले लिया था फोटो

पीडि़त परिवार द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस को बताया गया कि इस वारदात से दो दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर दीपक से उसकी फोटो मंगवाई थी। उसने कहा था कि एक ग्रुप बनाकर आपको इसमें शामिल करना है। दो दिन बाद ही वारदात हो गई। परिवार ने कहा कि पूरा भरोसा है कि इन लोगों का हत्याकांड में हाथ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *