J&K : जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य सचेतक मुबारक गुल ने कहा, “यह बहुत ही क्रूर हमला था… निर्दोषों की हत्या पूरी मानवता की हत्या है… यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है… पूरे कश्मीर ने इस हमले की निंदा की है…”विधानसभा की कार्यवाही पर, उन्होंने कहा, “विधानसभा में जो कुछ भी होगा, हम उसके बारे में आपको बताएंगे…”।
आतंकी हमले में पीड़ित लोगों के लिए मौन रखा
जम्मू-कश्मीर के विधायकों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मौन रखा। विधानसभा ने पहलगाम आतंकी हमले पर आज एक दिवसीय सत्र बुलाया है।
देश को कश्मीर के साथ खड़ा होना चाहिए
पहलगाम आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिकका कहना है कि, “… देश में हमारी पहली विधानसभा होगी जो इस घटना की निंदा करेंगे और प्रस्ताव भी रखेंगे….उनकी कहना है कि कश्मीरी और कश्मीरी मुसलमान दुश्मन नहीं हैं। पूरे देश को कश्मीर के साथ खड़ा होना चाहिए…उन्हें (आतंकवादियों को) पकड़ना और सलाखों के पीछे डालना हमारा अधिकार है।”
आतंकवाद को जड़ से खत्म करें
पहलगाम आतंकी हमले पर विधानसभा के सत्र पर जम्मू-कश्मीर के नेता सुनील शर्मा ने कहा, “यहां पर्यटक के तौर पर आए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की जाएगी, लेकिन यहां से वो जिंदा वापस नही गए, यह बहुत दुखद है। यह आज का एजेंडा है… जिस तरह से मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव लाया, हम उसका स्वागत करते हैं…”
दहशतगर्दी के खिलाफ होगा ये सत्र खास
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार के तरफ से उठाए कदमों के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का कहना है कि दहशतगर्दी के खिलाफ यह सत्र खास होगा।
इसे भी पढ़ें :- Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस के लिए निकली बम्पर भर्ती, आज से शुरू होगा आवेदन