J&K News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुए मुठभेड़ में एक शहीद हो गया है. कुलगाम के मुदरगाम इलाके में जारी मुठभेड़ में पहले जवान घायल हो गया था, जिसके बाद उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद पहली बार कुलगाम के मोदेरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है. भारतीय सेना के जवानों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया था.
भारतीय सेना का लगातार ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेना लगातार ऑपरेशन कर रही है. पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने कई ऑपरेशन को अंजाम दिया है और मुठभेड़ में कई आतंकियों और दहशतगर्दों को मार गिराया.
पिछले कई दशकों से आंतकवाद की मार झेल रहे जम्मू कश्मीर में आतंक के खात्मे को लेकर लगातार कई अभियान चलाए जा रहे हैं. पिछले महीने भी कई ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें करीब 10 दिन पहले डोडा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें :- Monsoon Yoga: बारिश के मौसम में बीमारियों से रहना है दूर तो रोज करें ये योगासन