जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा में जवानो से की बातचीत, बढाया उनका हौसला

LG Manoj Sinha: जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) सेंट्रल और नॉर्थ कश्मीर के सोपोर, बारामुला, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। दरअसल, शुक्रवार की देर रात एजेंसी को संदिग्ध आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी कुपवाड़ा पहुंचे.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा में सेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.

केंद्र सरकार से मांगी जाएगी मदद

LoC पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी से हुए नुकसान को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि ‘यहां कई घर और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। मैंने खुद मौके पर जाकर हालात देखे और लोगों से बात की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट के आधार पर तत्काल राहत दी है, लेकिन कुछ लोग अभी भी पुनर्वास से वंचित हैं। ऐसे में यह सहायता अभी पर्याप्त नहीं है, इसलिए एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी और भारत सरकार से मदद मांगी जाएगी ताकि सभी प्रभावित लोगों को पूरी तरह राहत दी जा सके।

अफगानी के ट्रकों को मिली भारत में प्रवेश की अनुमति

आपको ये भी बता दें कि भारत ने अफगानिस्तान के प्रति सद्भावना दर्शाते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते अफगानी के ट्रकों को भारत में प्रवेश की अनुमति दी है। शुक्रवार को विशेष अनुमति के तहत 5 अफगानी ट्रक भारत में दाखिल हुए, जिनमें खाद्य सामग्रि‍यां भरी हुई थी.

इसे भी पढें:-   AIIMS ऋषिकेश का एयर एंबुलेंस केदारनाथ में क्रैश, बाल-बाल बची पांच लोगों की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *