Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर की नई सरकार के रूप में आज यानी बुधवार को नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जम्मू-कश्मीर में इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के बाद उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
इसे भी पढें:- भारत की पहली बुलेट ट्रेन बनाएगी ये कंपनी, ICF से मिला 867 करोड़ रुपये का ठेका