Terrorist Encounter: सुरक्षाबलों ने कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि दो ऑपरेशन में छह आतंकियों को मार गिराया है। सर्च आपॅरेशन के दौरान पता चला के सभी आतंकी ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे थे। सेना और पुलिस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों पर आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने बताया “पिछले 48 घंटों में, हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं। ये दो ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल छह आतंकवादी मारे गए।
12 मई को केलार इलाके में मची हलचल
इलाकों में वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी का कहना है कि “12 मई को हमें केलार के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह की संभावित मौजूदगी की सूचना मिली थी। 13 मई की सुबह सब कुछ पता चलने पर हलचल मच गई। हमारे दलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। हमारे दलों ने उन्हें मार गिराया।
सेनाओं के सामने चुनौती
उन्होंने ये भी बताया कि त्राल इलाके में ही दूसरा ऑपरेशन एक सीमावर्ती गांव में किया गया। जब हमें आतंकवादियों के बारे में पता जो गांव की घेराबंदी करना शुरू किया। तो आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और हम पर गोलीबारी की। इस समय हमारे सामने चुनौती थी कि हम आम ग्रामीणों को बचाएं। इसके बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
इसे भी पढ़ें :- GDP: दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था, संयुक्त राष्ट्र के रिपोर्ट में हुआ खुलासा