J&K: जम्‍मू कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्‍हा ने किया वेशॉ साहित्य महोत्सव का उद्घाटन

Vesho Literature Festival: जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने गुरुवार को कुलग्राम में वेशॉ साहित्य महोत्सव का उद्घाटन किया. बता दें कि वेशॉ साहित्य महोत्सव एक ऐसा आयोजन है जहाँ लेखक, कवि और पाठक एक साथ आकर साहित्य, भाषा और कला पर चर्चा करते हैं. ये आयोजन आमतौर पर वार्षिक होते हैं और इनमें प्रस्तुतियाँ, वाचन और साहित्यिक संवाद शामिल होते हैं.

इस दौरान एलजी मनोज सिन्‍हा ने कहा कि आज कुलगाम में वेशॉ साहित्य महोत्सव का उद्घाटन किया गया. यह वार्षिक साहित्य महोत्सव लेखकों, कलाकारों और पाठकों को एक साथ लाकर साहित्य का उत्सव मनाता है ताकि वे पुस्तकों, नए विचारों पर चर्चा और आदान-प्रदान कर सकें और विविध रचनात्मक एवं साहित्यिक कृतियों को बढ़ावा दे सकें.

इसे भी पढें:- कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी करेगा भारत, इस शहर में होगा आयोजन

Jammu and Kashmir, Lieutenant Governor Manoj Sinha, Vesho Literature Festival,  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *