Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने कल्पना सोरेन को भी सांत्वना दी.
मुलाकात के दौरान एक भावुक क्षण देखने को मिला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री मोदी के सामने भावुक हो गए और उनका हाथ पकड़कर रोने लगे. प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन को सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को ढांढस बंधाया.
अंतिम यात्रा और श्रद्धांजलि
हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सबको छोड़कर चले गए… मैं आज शून्य हो गया हूं.’ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर शाम लगभग 4 बजे रांची लाया जाएगा, जिसके बाद उसे मोरहाबादी इलाके में उनके आवास पर ले जाया जाएगा. मंगलवार सुबह 11 बजे उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा लाया जाएगा और फिर रामगढ़ जिले में उनके पैतृक निवास नेमरा ले जाया जाएगा.
अस्पताल के बयान के अनुसार, शिबू सोरेन को 19 जून से नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. डॉ. एके भल्ला ने बताया कि “वह गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और डेढ़ महीने पहले उन्हें स्ट्रोक हुआ था. पिछले एक महीने से वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे.”
अमित शाह ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
गृहमंत्री अमित शाह ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है. झारखंड में जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तीकरण के लिए उन्होंने दशकों तक संघर्ष किया. अपने सहज व्यक्तित्व और सरल स्वभाव से वे जन-जन से जुड़े. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल सोरेन परिवार और उनके प्रशंसकों व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
राजनीतिक जगत में शोक की लहर
शिबू सोरेन के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. सभी ने उन्हें एक ऐसे महान नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने आदिवासी समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और झारखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें:-भारत-इंग्लैंड ने दोहराया 70 साल पुराना रिकॉर्ड, शुभमन गिल की टीम ने रचा इतिहास