बण्डा को मिली सांदीपनि विद्यालय भवन की सौगात, सीएम मोहन यादव ने किया लोकार्पण

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर जिले की तहसील बण्डा में सांदीपनि विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड के हर खेत को पानी मिलेगा. इससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी. किसान अपने खेतों को समृद्ध बनायें और किसी हालत में अपनी कृषि भूमि न बेचें. केन-बेतवा लिंक परियोजना से आने वाला समय कृषि के लिये बहुत लाभकारी होगा.

मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ से ज्यादा की दी सौगात

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 50.65 करोड़ रुपए के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. साथ ही सागर जिले की बहुप्रतीक्षित लांच नदी परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की. शाहगढ़ में सिविल अस्पताल बनाने, बण्डा में सर्वसुविधा युक्त स्टेडियम, सिविल अस्पताल, बण्डा में पोस्टमार्टम हाउस, बण्डा क्षेत्र में राखसी, चकेरी, विनेयका में भवन विहीन स्कूलों के लिए भवन बनाने की घोषणा भी की.

सभी जिलों में बहेगी विकास की गंगा- डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का नम्बर वन प्रांत बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. दानवीर डॉ. हरीसिंह गौर द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया गया.

विद्यार्थियों के हित में वीरांगना अवंति बाई लोधी विश्वविद्यालय प्रारंभ कर नई सुविधा उपलब्ध करवाई गई. शीघ्र ही कृषि के क्षेत्र में बुंदेलखंड पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ देगा. सागर जिले सहित सागर संभाग के सभी जिलों में विकास की गंगा बहेगी.

सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण

उन्होंने कहा है कि तहसील मुख्यालय बण्डा में आज लगभग 31 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित सर्वसुविधा युक्त सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है. इस विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा है कि बण्डा क्षेत्र में सर्वसुविधा युक्त स्कूल भवन के निर्माण से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को सीधा लाभ होगा. 

शहीद के पिता का सम्मान

समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सागर जिले की बंडा तहसील के ग्राम क्वायला के शहीद राजेश यादव के पिता को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने बण्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिधौरा की मूल निवासी क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता को भी सम्मानित किया. उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड की धरती साहस और शौर्य की भूमि है. स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए यहां संघर्ष का इतिहास है. यहां आज आनंददायक वातावरण है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में होटल ओबेराय के माध्यम से छतरपुर और पन्ना के मध्य पर्यटन विकास का महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

सीएम ने छात्रों से किया सीधे संवाद  

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बण्डा में नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त संदीपनी विद्यालय का विधिवत शुभारंभ कर विभिन्न कक्षाओं में पहुंचे विद्यार्थियों से संवाद कर शिक्षक की भूमिका निभाई. उन्होंने एक शिक्षक के रूप में छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली और उनकी भविष्य की योजना को जाना.

मोहन यादव ने छात्रों को दिए ये टिप्स 

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भी मन लगाकर मेहनत करने की समझाईश दी. उन्होंने छात्रों को समय प्रबंधन, नियमित व्यायाम और डिजिटल दुनिया के सही उपयोग के टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी समय का पूर्ण सदुपयोग करें, खूब पढ़ें भी और खेलें भी, विद्यार्थी मित्रता का सम्मान भी करें और श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मैत्री से सीखें.

इसे भी पढ़ें:-राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे पीएम मोदी, 7 हजार से ज्यादा लोग होंगे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *