एमपी के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन, इन विकास परियोजनाओं का भी ऐलान

MP: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को जबलपुर में राज्य के सबसे लंबे ‘सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज’ वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान न सिर्फ जबलपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी. नितिन गडकरी ने पूरे प्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ से अधिक की रोड परियोजनाओं की घोषणा की

45 मिनट की दूरी 7 मिनट में सिमटेगी

बता दें कि वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से बनकर तैयार हुए इस फ्लाईओवर के निर्माण में 1200 करोड़ की लागत आई है. इस फ्लाईओवर शुरू होने के बाद मदनमहल से दमोह नाका तक की दूरी सात मिनट में ही पूरी हो सकेगी. अभी तक यह दूरी तय करने के लिए 45 मिनट का समय लगता था. भाषण के बाद नितिन गडकरी ने नवनिर्मित फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया.

जानिए क्या होगा फायदा?

इन परियोजनाओं से प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी होगी, जिससे निवेश में वृद्धि होगी, क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बल मिलेगा और रोजगार सृजन के नए अवसर निर्माण होंगे. जबलपुर फ्लाईओवर से शहर में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी, जिससे समय एवं ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी. जबलपुर रिंग रोड के पूर्ण होने से शहर में भारी वाहनों के दबाव में कमी आएगी एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. रीवा एवं कटनी बाईपास के चौड़ीकरण से वाराणसी से नागपुर के संपूर्ण खंड पर 4-लेन कनेक्टिविटी होगी.

फ्लाईओवर की क्या है खासियत?

 इस कॉरिडोर में तीन बो-स्ट्रिंग ब्रिज हैं, जिनमें दो रानीताल में और एक बलदेवबाग में हैं. प्रत्येक बो-स्ट्रिंग ब्रिज 70 मीटर लंबा और पूरी तरह से स्टील से बना है. अधिकारियों के मुताबिक, हरियाली को बढ़ावा देने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए फ्लाईओवर के नीचे 50 हजार पौधे लगाए गए हैं. साथ ही इसके नीचे बास्केटबॉल कोर्ट, ओपन जिम और बच्चों के लिए पार्क जैसी सुविधाएं भी विकसित की गई हैं.

इन विकास परियोजनाओं का ऐलान
  • 1100 सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ फ्लाईओवर.
  • 4,706 करोड़ की लागत से 186 किलोमीटर की 10 सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास हुआ.
  • कटनी बायपास का चौड़ीकरण किया जाएगा. यह बायपास अब 4-लेन का होगा. 
  • अब्दुल्लागंज- इटारसी खंड में रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य भाग का चौड़ीकरण कर इसे 4-लेन का किया जाएगा. 
  • हिरन-सिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य भाग का चौड़ीकरण कर इसमें चार लेन बना दिए गए हैं. इसका लोकार्पण केंद्रीय मंत्री ने किया. 
  • अमझर-बरेला रोड (जबलपुर रिंग रोड) में भी चार लेन बनाए जाएंगे. 
  • रीवा बायपास में सिरमौर से डभौरा खंड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ीकरण किया जाएगा. इसे 4-लेन का बनाया जाएगा.
  • रीवा-मैहर-कटनी खंड पर 7 अंडरपास बनेंगे
  • मंडला से नैनपुर खण्ड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ीकरण होगा. 
  • रीवा-मैहर-कटनी खंड पर सात अंडरपास का निर्माण एवं कटनी-जबलपुर-लखनादौन खंड पर छह फ्लाई ओवर और अंडरपास के निर्माण का शिलान्यास हुआ.

इसे भी पढ़ें:-Bihar: फल्गु नदी का बढ़ा जलस्तर, रातों-रात पानी में डूबा पूरा गांव, 200 से अधिक घर प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *