MP: CM शिवराज सिंह ने ग्वालियर को दी बड़ी सौगात, कहा- विकास ही मोदी का लक्ष्य और संकल्प

MP News: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  आज ग्वालियर को 777 करोड़ की सौगात दी। वहीं इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने विपक्ष पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘लालू यादव राहुल गांधी से कह रहे हैं,  तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत करती हैं, शादी कर लो, दूल्हा बन जाओ, लेकिन दूल्हा कौन है, बारात कौन है, इसका कोई पता नहीं है। इसके अलावा भी उन्‍होने कहा कि विपक्ष तो ऐसा हो गया है, जब बाढ़ आती है, तो सारे जीव एक पेड़ पर जान बचाने के लिए चढ़ जाते है, उसी तरह विपक्ष के लोग भी पीएम मोदी की बाढ़ से बचने के लिए चढ़े हुए है।

भाजपा सरकार ने ग्‍वालियर को कई सौगातें दी

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भजपा सरकार ने ग्वालियर को एक नहीं  कई सौगातें दी है। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, 1000 बिस्तर का अस्पताल, एलिवेटेड रोड और चंबल का पानी देने पर भी तेजी से कार्रवाई चल रही है। प्रधानमंत्री का भी लक्ष्य और संकल्प विकास है। केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी केंद्र सरकार से प्रदेश को सौगातें दिलवा रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश के विकास में लगी है।

मुख्यमंत्री का कमलनाथ पर हमला
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा,’मैं कमलनाथ को केवल इतना कहना चाहता हूं, आजकल बौखलाहट में वो कर्मचारियों को गाली दे रहे हैं, तो कभी अधिकारियों को कोस रहे हैं। कई बार वह कहते हैं कि मेरी चक्की बड़ा बारीक पीसती है। कमलनाथ की चक्की ऐसी चली कि उन्होंने उनकी ही सरकार को पीस दिया। कभी वो दिग्विजय सिंह को पीसते हैं, तो कभी अरुण यादव व अजय सिंह को पीसते हैं और 15 महीना में प्रदेश की जनता को पीस डाला। आखिर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी छोड़ा पड़ा। सीएम ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब देखा कि विकास तार-तार है, वह प्रदेश लूट रहा है तो फैसला करना पड़ा कि इस सरकार को छोड़ो। उनकी चक्की प्रदेश को तबाही के लिए पूछती है। अब वह किसी को बुला लें, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

विपक्ष की एकता पर सीएम ने कसा तंज
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ‘विपक्ष की एकता का मुझे एक निष्कर्ष लगता है। मैंने तो सुना कि लालू यादव कह रहे हैं कि तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत करती है कि तुम शादी नहीं कर रहे हो, शादी कर लो दूल्हा बन जाओ बारात में हम आएंगे। बाकी वो दूल्हा कौन है, बारात कहां है, इसका ठिकाना नहीं है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *