MP News: मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देने की तैयारी तेज हो गई है. सोमवार का दिन पन्ना नेशनल पार्क में महत्वपूर्ण बन गया, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मड़ला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन नई बसों के माध्यम से अब पर्यटकों को जंगल सफारी का अनुभव और भी रोमांचक, सुरक्षित और सुविधाजनक होगा.
क्या है नई सुविधा?
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के तहत उपलब्ध कराई गई इन कैंटर बसों में 19 पर्यटकों के एक साथ सफर करने की क्षमता है. बसें सामान्य सफारी वाहनों की तुलना में अधिक लंबी और ऊँची हैं, जिससे जंगल में वन्यजीवों को देखने का दायरा बढ़ता है और यात्रा अधिक रोमांचक हो जाती है. बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन वाहनों को सुरक्षित और सुविधाजनक माना जा रहा है.
नेशनल पार्क्स के एंट्री गेट से ही बुकिंग की सुविधा
नई कैंटर बसों के संचालन के बाद अब पर्यटकों को नेशनल पार्क के गेट पर ही सफारी बुक करने की सुविधा मिलेगी. ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इन वाहनों से जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए प्रति व्यक्ति/प्रति राउंड लगभग ₹1150 से ₹1450 तक शुल्क देना होगा. यह 10 नई कैंटर बसें प्रदेश के प्रमुख नेशनल पार्कों और पर्यटन स्थलों जैसे बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, परसिली (सीधी) सहित अन्य नेशनल पार्क्स और अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के लिए संचालित की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ जोन नक्सल मुक्त, कुख्यात नक्सली कमांडर रामधेर मज्जी ने 11 साथियों के साथ किया सरेंडर