Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, महा विकास अघाड़ी गठबंधन 100 सीट पाने में भी नाकामयाब होती हुई नजर आ रही है. बता दें कि 11.30 बजे तक के मतगणना के रूझानों के मुताबिक, भाजपा नीत महायुति गठबंधन 216, महा विकास अघाड़ी गठबंधन 57 और अन्य 15 सीटों पर आगे हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ देख अब भाजपा नेताओं को खुशी थम नहीं रही है, वो फाइनल रिजल्ट आने से पहले ही अपने जीत का जश्न मनाने लगे है. कहीं पटाखें फोड़े जा रहे है, तो कहीं मिठाइयां मंगाई जा रही है.
भाजपा नेताओं ने शुरू किया जश्न मनाना
बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि कोथरुड से भाजपा उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं, जिसके मद्देनजर उनके समर्थक खुशी मना रहे है. महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई भाजपा कार्यालय में मिठाइयां लाई गई हैं,
इसे भी पढें:- UP Bypoll Results: यूपी उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी, जानिए किस सीट पर है किसका दबदबा