Pitabas Panda Murder: ओडिशा के गंजाम जिले में वरिष्ठ बीजेपी नेता और वकील पिताबास पांडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल, सोमवार शाम को दो अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता के ब्रह्मनगर स्थित आवास पर पहुंचे, और पांडा पर गोली चालाने के बाद मौके से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
बता दें कि पीताबास पांडा एक प्रतिष्ठित वकील और ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य, कानूनी जगत में एक प्रमुख व्यक्ति थे. 2024 के चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने से पहले वे कांग्रेस से जुड़े थे. वहीं, अब उनकी नृशंस हत्या ने वकीलों, राजनीतिक हलकों और जनता में व्यापक आक्रोश और शोक फैला दिया है.
‘कानून के शासन पर सीधा हमला‘
पांडा के हत्या की निंदा करते हुए अखिल ओडिशा वकील संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता ज्ञान रंजन मोहंती ने इस कृत्य को “न केवल एक व्यक्ति की हत्या, बल्कि न्याय प्रणाली और कानून के शासन पर सीधा हमला” बताया. साथ ही उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री, गृह सचिव, ओडिशा के डीजीपी, दक्षिणी रेंज के डीआईजी और गंजम के एसपी से त्वरित कार्रवाई करने और सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की अपील की.
हमलावरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन
वहीं, हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके अलावा एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
इसे भी पढें:-PM Modi का शोक संवेदना लेकर पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र के घर पहुंचे सीएम, बोले- शास्त्रीय संगीत की धरोहर.