पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने का किया ऐलान

Punjab News: पंजाब के  सीएम भगवंत मान ने बड़ा दिल दिखाते हुए हरियाणा और राजस्थान के साथ पानी विवाद के बीच रविवार (11 मई) को राजस्थान के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने का ऐलान किया. ताकि राजस्थान में मौजूद सेना की जरूरतें पूरी की जा सकें. 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जारी बयान में कहा गया कि राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अधिक पानी मांगा है, ‘‘क्योंकि राजस्थान सीमा पर तैनात सेना को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है.’’

राजस्थान को अतिरिक्त पानी तुरंत देने का निर्देश

सीएम भगवंत मान ने कहा कि जब भी राष्ट्रीय हितों की बात आती है तो पंजाब कभी पीछे नहीं हटता. उन्होंने कहा, ‘‘न केवल पानी बल्कि पंजाब राष्ट्रीय हितों के लिए अपना खून भी बहा सकते है.’’ पंजाब के सीएम ने आगे कहा, “सेना के जवानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मैंने राजस्थान को अतिरिक्त पानी तुरंत देने का निर्देश दिया है.” 

हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने से कर दिया इनकार

दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने गर्मी को देखते हुए 4,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की मांग की थी. इस पर पंजाब सरकार ने बताया था कि हरियाणा अपने कोटे का पानी ले चुका है.पंजाब सरकार ने हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी देने से इनकार कर दिया था.

कुछ दिनों पहले भाखड़ा नांगल बोर्ड की हुई थी बैठक

इस विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि भाखड़ा नंगल पर पंजाब पुलिस की तैनाती कर दी गई. हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा दखल देने के बाद भाखड़ा नांगल बोर्ड की कुछ दिनों पहले बैठक हुई थी. बोर्ड की बैठक में हरियाणा को पंजाब सरकार की अनिच्छा के बावजूद 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया. 

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पानी न देने की तैयारी 

बीबीएमबी ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी मुहैया कराने का अधिकारियों को आदेश भी दिया था, लेकिन पंजाब सरकार के अड़ियल रुख की वजह से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने पंजाब एंड हारियाणा हाईकोर्ट में इसको लेकर एक अवमानना याचिका दायर की है. बीबीएमबी ने अदालत से कहा कि पंजाब सरकार हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पानी छोड़ने को तैयार नहीं है. 

इसे भी पढ़ें: यूपी के 50 जिलों में चिलचिलाती धूप ढाएगी कहर, IMD के अनुसार 42 के पार पहुंचेगा तापमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *