Rajasthan: गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ईडी का छापेमारी, दस्तावेज समेत अन्य चीजों की हो रही जांच

Ed raids in jaipur: मंगलवार की सुबह दिल्ली से आई ईडी की टीम ने राजस्थान सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और उनके नजदीकियों के ठिकानों पर छापा मारा. जानकारी के मुताबिक, र्इडी की ये कार्रवाई कोटपूतली और बहरोड़ में स्थित राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर की गई. फिलहाल इस मामले में ईडी के अफसरों ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. टीमें दस्तावेज समेत अन्य चीजों की जांच कर रहीं हैं.

 
आपको बता दें कि एक साल कुछ दिन के अंदर राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले आईटी ने 7 सितंबर 2022 को भी मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर छापा मारा था. दरअसल, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के एजुकेशन समेत कई कारोबार हैं. कोटपूतली में उनकी पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है. पिछले साल इस फैक्ट्री में कथित तौर पर पैसे को लेकर हुए धांधली होने की सूचना पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *