Rajasthan: राजस्थान में लगातार हो रही मानसूनी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. कोटा में बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में कॉलेज की एक छात्रा स्कूटी के साथ बह गई. इसके अलावा निमोद हरिजी गांव में तेज बहाव में 6 लोग बह गए हैं, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया है.
अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर
जानकारी के अनुसार, निमोदा हरिजी गांव निवासी बंशीलाल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों पांचूलाल, रमेश, आशु, संजय, देवकीनंदन और धर्मराज के साथ निमोदा हरिजी चौथ माता मंदिर के स्थान पर पिकनिक मनाने गए थे. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और सभी पानी के तेज बहाव में फंस गए. बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक सभी एक-दूसरे को पकड़े चट्टानों पर खड़े रहे, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि एक-एक कर छह में से पांच लोग उसमें बह गए.
रानपुर इलाके में बही छात्रा
जानकारी के अनुसार में पानी के तेज बहाव में स्कूटी के साथ छात्रा के बहने की घटना कोटा के रानपुर इलाके में हुई. बताया गया कि मृतक छात्रा सौम्या पाल कोटा के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र की रहने वाली है. रानपुर क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थान हैं. जहां पर आवासीय हॉस्टल भी हैं और उनके आसपास पानी का सैलाब बह रहा है. मृतक छात्रा महर्षि अरविंद शिक्षण संस्थान की छात्रा है और संस्थान में पानी कैंपस में भरा हुआ है और तेजी से पानी बह रहा है. इसी दौरान पानी के तेज छात्रा स्कूटी के साथ बह गई.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन अनिल चौधरी, तहसीलदार प्रीतम कुमारी, विकास अधिकारी डॉ. भानु मौली मौर्य, बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर, एडिशनल एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पानी में बहे सभी 6 लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इसे भी पढ़ें:-युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, टूरिज्म एंड हेरिटेज फेलोशिप प्रोग्राम’ के तहत मिलेंगे इतने रुपए