गोरखपुर में 18 करोड़ रूपये से बनेंगे सात नए बिजली घर

गोरखपुर। केंद्र सरकार की रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत शहरी इलाके में सात नए बिजली घर बनाया जाना प्रस्तावित हुए हैं। यह 17.18 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जाएंगे। एमडी पूर्वांचल के निर्देश पर अभियंताओं ने सर्वे कर तिवारीपुर, नंदानगर, लहसड़ी, नौसड़, तारामंडल न्यू, शाहपुर और लालडिग्गी न्यू में बिजली घर बनाने का प्रस्ताव दिया है। अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा ने बताया कि इस पंचवर्षीय योजना में बहुत से कामों का प्रस्ताव बनाया गया है। केंद्र सरकार की इस योजना को अगले डेढ़ से दो माह में शुरू किया जा सकता है। छह नए बिजली घरों में 10-10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर लगेंगे, जबकि तिवारीपुर बिजली घर की क्षमता 20 एमवीए होगी। दरअसल, निर्देशक कार्मिक शेष बघेल ने पिछले दिनों में गोरखपुर के दौरे पर रिवैंप्ड योजना की तैयारी करने के लिए अभियंताओं के निर्देशित किया था। इसके पीछे मंशा थी कि उपभोक्ताओं को पहले से बेहतर बिजली दी जा सके। इसी के बाद अभियंताओं ने अलग-अलग इलाकों में सर्वे कर शहरी व ग्रामीण इलाके की फाइल तैयार की है। इसे एमडी पूर्वांचल के पास स्वीकृत होने के लिए भेज दिया गया है। आते ही काम शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *