गारेखपुर। परिषदीय स्कूलों में बिना कोविड जांच रिपोर्ट दिखाए रसोइयों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परिवार के किसी सदस्य के संक्रमित न होने का प्रत्येक रसोइये को शपथ पत्र देना होगा। स्कूल में प्रवेश के समय साबुन से सभी का हाथ धोना अनिवार्य होगा। शासन ने मध्याह्न भोजन योजना की गाइडलाइन जारी कर दी है। गोरखपुर जिले के 3229 परिषदीय, राजकीय जूनियर, मदरसा, राजकीय इंटर कॉलेजों में 7734 रसोइया तैनात हैं। गाइडलाइन में कहा गया है कि 23 अगस्त से कक्षा छह से आठ तक और कक्षा एक से पांच तक स्कूल पहली सितंबर से खुल रहे हैं। इनमें एमडीएम की व्यवस्था तय तिथियों से लागू हो जाएगी। रसोइयों को स्कूल में पहले दिन प्रवेश करते समय कोरोना की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं है, इसका शपथपत्र देना होगा। स्कूल में प्रवेश लेने से पहले साबुन से हाथ धोने के साथ सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्हें किचन भी मास्क पहनना होगा। बर्तन और खाद्यान्न अच्छी तरह साफ कर धूप में सुखाने के बाद ही प्रयोग में लाए जाएंगे। एमडीएम के जिला समन्वयक दीपक पटेल ने बताया कि बच्चे भोजन के समय सिर्फ मास्क उतारेंगे और भोजन के बाद फिर से मास्क पहनेंगे भोजन तैयार करते समय निकलने वाला कूड़ा बंद डस्टबिन में रखा जाएगा। जो स्कूल दो पालियों में संचालित होने हैं, उनमें दोनों पालियों का भोजन एक साथ पकाया जाएगा। स्कूल में बच्चों के बैठने में सामाजिक दूरी की पालन किया जाएगा।