कानपुर। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के झींझक रेलवे स्टेशन के पास डाउन की सीटीकेआर मालगाड़ी के ब्रेक जाम हो गए। जिसके कारण पहिये से तेज धुंआ व चिंगारी निकलने लगी और ज्वाइंट में पड़े फूस में आग लग गई। स्टेशन अधीक्षक ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर ओएचई से विद्युत आपूर्ति बंद कराई। जिसपर ट्रेन नासरसेड़ा अंडरपास के पास खड़ी हो गई। वहां पहुंचे स्टेशन कर्मियों ने आग को बुझाया। करीब 16 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। इस दौरान शताब्दी समेत कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रही। वहीं पीछे से आ रही मालगाड़ी को रानेपुर के पास व टूंडला कानपुर-टूंडला पैसेंजर को परजनी के पास स्टेशन पर रोक लिया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मालगाड़ी के पहिये की चिंगारी से ज्वाइंट में रखे फूस में आग लग गई थी। ट्रेन को रुकवाकर आग बुझा दी गई है। बाद में मालगाड़ी रवाना कर दी गई। इस दौरान शताब्दी सहित कई ट्रेनें खड़ी रहीं।