गोरखपुर। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गई है कि चिड़िया पर ना मार सके। मंगलवार को मुख्य सचिव शासन ने भी वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा का जायजा लिया। 26 अगस्त को सुरक्षा मुख्यालय से अफसर गोरखपुर पहुंच जाएंगे। गोरखपुर जिले को हाई अलर्ट पर कर सुरक्षा और जांच तेज कर दी गई है। सभी पुलिस वालों की नाम से ड्यूटी लगाई गई है और उनका आईकार्ड भी तैयार कर लिया गया है। होटल, सराय, ढाबा की चेकिंग मंगलवार की रात से ही शुरू कर दी गई है। सुरक्षा में दो डीआईजी, 13 एसपी, 55 सीओ समेत भारी फोर्स लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस की चौकस व्यवस्था रहेगी। हर जगह सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा मानकों की जांच के लिए सुरक्षा मुख्यालय के अफसर भी कार्यक्रम के दो दिन पहले गोरखपुर आ जाएंगे। सुरक्षा में लगे पुलिस वालों को 26 को एक ब्रीफ्रिंग की जाएगी। मंगलवार को एडीजी अखिल कुमार और कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा लखनऊ से मुख्य सचिव शासन के वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी एडीजी मौजूद है। एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया गया है। सभी के आईकार्ड बनाए गए हैं। मुख्यालय के अफसर 26 को गोरखपुर आ जाएंगे। इसके अलावा चिलुआताल के आसपास एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। गोताखोर भी मौजूद रहेंगे।इतनी फोर्स रहेगी तैनात:- डीआईजी 2, एसपी 13, एडिशनल एसपी 15, पैरामिलिट्री फोर्स 5 कंपनी, पीएसी 10 कंपनी, पुलिसकर्मी 2500