गोरखपुर। अब गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों में यात्री एटीएम कार्ड के अलावा पेटीएम, योनो, गूगल पे और भीम एप से भी किराया और जुर्माना दे सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ और वाराणसी मंडल (गोरखपुर पूर्व) के टिकट चेकिंग स्टाफ को प्वाइंट ऑफ सेल्स मशीन (पीओएस) दे दी गई है। गोरखपुर पूर्व के मुख्य टिकट निरीक्षक सीएम आर्या ने टिकट चेकिंग स्टाफ में पीओएस का वितरण किया। उप मुख्य टिकट निरीक्षक अरविंद सिंह को पहली पीओएस दी गई। कुल 59 पीओएस दिया जाना है। लखनऊ मंडल में लगभग 150 पीओएस का वितरण पूरा हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के सहयोग से टिकट चेकिंग स्टाफ को पीओएस देने की योजना तैयार की है। एसबीआई की निगरानी में ही पीओएस संचालित होंगी। पीओएस से रेल यात्रियों को राहत तो मिलेगी ही टीटीई को भी आसानी होगी। पीओएस के माध्यम से जो भी भुगतान होगा, सीधे एसबीआई के रेलवे के खाते में पहुंच जाएगा। जिन यात्रियों के पास एटीएम कार्ड या पेटीएम एप की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, उनका भुगतान एक्सेस फेयर टिकट (ईएफटी) से हो जाएगा।