UPSSSC VDO Paper leak 2023 : एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चेहरा पहचानने वाले फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर की सहायता से उत्तर प्रदेश में हुई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में नकलमारों की गिरफ्तारी में मदद मिली है। इस बात की जानकारी अधिकारीयों द्वारा दी गई।
बता दें कि एआई आधारित फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की मदद से यूपी पुलिस ने एक महिला समेत 87 संदिग्ध नकलचियों को धर दबोचा है। पुलिस ने बताया है कि संदिग्ध नकलचियों में से 11 लखनऊ से गिरफ्तार किए गए है। जबकि दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले से 12 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में, परीक्षा की शुद्धता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए UPSSC द्वारा सभी प्रयास किए गए थे। बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में डमी उम्मीदवार भी शामिल हैं। जिन्हें सॉल्वर कहा जाता है। ये लोग असली कैंडिडेट की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। ये लोग ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में किसी और की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे