Bahraich: यूपी में बहराइच के दरगाह इलाके में एक राइस मिल में सुबह के समय आग लग गयी। आग लगते ही मिल में अफरा तफरी मच गई। आग को बुझाने पहुंचे 8 श्रमिक जहरीले धुएं की चपेट में आ गए। इससे 5 श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गयी जबकि अन्य तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहरीले गैस से हुई मौत
बताया जा रहा है कि दरगाह के राजगढ़िया राइस मिल में सुबह सुबह अचानक आग लग गयी। आग मिल के ऊपरी हिस्से में लगी थी। जिसे बुझाने के लिए मिल में काम कर रहे श्रमिक पहुंच गए। लेकिन धुएं की चपेट में आने से श्रमिकों का दम घुटने लगा। इसकी वजह से मिल में ही दम तोड़ दिया। 3 घायल श्रमिकों को अस्पताल लाया गया है जहां उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मामले की जाँच में जुट गए हैं।
अग्निशमन दल द्वारा दी गई सूचना
फायर ऑफिसर विशन गोंड ने बताया कि आठ लोग आग लगने का कारण जानने के लिए ड्रायर के पास गए, जहां से धुआं निकल रहा था। हालांकि, वे धुएं के कारण बेहोश हो गए। गोंड ने बताया कि सूचने मिलने के बाद हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं। हमने देखा कि ड्रायर से धुआं निकल रहा था। धुएं का कारण जानने के लिए आठ लोग ऊपर चढ़े। धुएं के कारण वे बेहोश हो गए। अग्निशमन दल ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। इनमें से पांच की मौत हो गई है और तीन का इलाज चल रहा है।
सीएम योगी ने दुख जताया
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को उन्हें उचित उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
इसें भी पढ़ें:केशव प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी की सदस्यता पर मंडरा रहा खतरा, जानें पूरा मामला