Sonbhadra News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सोनभद्र पहुंचे हैं। सीएम के सोनभद्र आगमन को लेकर कार्यकर्ता के साथ ही भी काफी उत्साहित है। सीएम योगी डायट परिसर में करीब चार सौ करोड़ की 229 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे। यहीं जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सीएम योगी सुबह साढ़े 10 डायट परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टांप पंजीयन व न्यायालय शुल्क विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल और समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने सीएम योगी का स्वागत किया।
जनसभा के लिए भीषण गर्मी के बावजूद भी भारी मात्रा में भीड़ जुटी है। डायट परिसर में जर्मन हैंगर पंडाल और भव्य मंच बनाया गया है। पीछे एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है, जिससे दूर से भी लोग मंच की गतिविधियों को देख सकेंगे।
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
आईटीआई राबर्ट्सगंज व दुद्धी में आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष, राजकीय हाईस्कूल खरहरा, कुसुम्हा, मऊकला, मारकुंडी घाटी, सुकृत, डायट परिसर में बाउंड्रीवाल व सुंदरीकरण, शिवद्वार मंदिर के पर्यटन स्थल के लिहाज से विकास कार्य, राजकीय प्रक्षेत्र ओबराडीह में हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, लोढ़ी में सोन ईको प्वाइंट पर सुंदरीकरण आदि।
इनका लोकार्पण
राजकीय महाविद्यालय बभनी, हाथीनाला, बभनी, पिपरी, मांची, शाहगंज, करमा, घोरावल व महिला थाने में बैरक व विवेचना कक्ष, घोरावल में हाईटेक वेजिटबेल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, बसुहारी पंप नहर परियोजना, 70 कंपोजिट विद्यालय में टैब लैब, पर्यटन विभाग के वे फाइंडिंग एवं ट्रैफिक साल्यूशन आदि।