Gorakhpur: ‘9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM Yogi, योग अपनाने की लोगों से की अपील

International Yoga Day: आज देश के साथ विदेशो में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे उत्‍तर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 9वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के कार्यक्रम  में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कई योगासन भी किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर के मौके पर सीएम योगी ने  सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं, इसलिए योग अवश्य अपनाएं।

योग दिवस के इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामान्य स्वास्थ्य के लिए लोग कई तरह एक्सरसाइज करते हैं लेकिन, स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। योग की विधा से ही ऐसा हो सकता है। भारतीय मनीषा के हजारों वर्षों की ये परंपरा हम सब की विरासत का हिस्सा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं। इस तरह वह योग की विभिन्न विधाओं के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *