Heat Stroke: गोरखपुर में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी, चार दिनों में 137 की मौत

Gorakhapur News:  गोरखपुर जिले में गर्मी और लू का कहर जारी है। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और डायरिया के मरीज अचानक बढ़ गए हैं।  वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले चार दिनों में 137 लोगों की मौत हुई है।  जो समान्‍य  संख्‍या का चार गुना ज्‍यादा है। वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि ये मौतें गर्मी और लू की वजह से हुई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी व लू से बचाव जरूरी है। धूप में बाहर निकलने से सभी उम्र के लोग परहेज करें।

बेवरी घाट पर बने रजिस्ट्रेशन काउंटर से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 जून से 18 जून दोपहर तक कुल 182 शवों का दाह-संस्कार हो चुका है। रजिस्ट्रेशन कार्यालय के प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षाकृत शवों की संख्या में तकरीबन चार गुनी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इन सभी शवों में 60 प्रतिशत 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों के थे। 40 प्रतिशत शव 50 वर्ष से ऊपर के लोगों का था।

वहीं, सीएचसी गोला के अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने कहा कि मृतकों की संख्या में वृद्धि की एक वजह हीट वेव भी हो सकती है। इस समय तापमान 43 के आसपास है। हीट वेव की चेतावनी पहले ही दे दी गई है। धूप में बाहर निकलने से सभी उम्र के लोग परहेज करें।

हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

  • दिन में 11 बजे से चार बजे तक अधिक धूप में घर से न निकलें।
  • बच्चों को बाहर धूप में न खेलने दें।
  • हल्के रंगों के सूती कपड़े पहनें।
  • बाहर निकलते समय पगड़ी, छाता का इस्तेमाल करें।
  • लगातार पानी पीते रहें और शिकंजी का भी सेवन करें।
  • बाहर अगर जा रहे हैं तो बीच-बीच में रूककर छायादार जगह पर आराम करें।
  • बुजुर्ग और बच्चों को धूप में बाहर न निकलनें दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *