heart stroke due to heat wave: एक तरफ जहां देश में गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्य बिपरजॉय तूफान से दो चार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में हीट स्ट्रोक अपना कहर बरपा रहा है। मामला यूपी के बलिया जिले का है जहां भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले 24 घंटे में हीट स्ट्रोक से 31 लोगों ने आपनी जान गवा दी। बता दें कि मृतकों में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों की संख्या ज्यादा है। वहीं, इस मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है।
43-44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंचा तापमान
बलिया जिले में मौसम की मार जानलेवा साबित हो रही है। भीषण गर्मी और लू के बीच बलिया के जिला अस्पताल के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अस्पताल के आकंड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिन में ही हीट स्ट्रोक से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, जिले में बीते तीन-चार दिनों से तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चल रहा है।
मौत के आकड़ो से प्रशासन में मची खलबली
सुत्रों के मुताबिक, बलिया जिले में डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के सारे बेड भर चुके है। वहीं, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है।
बता दें कि अचानक मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों की अचानक मौत की संख्या में इजाफा होने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिल पा रहे हैं। लोगों को निजी वाहनों से शव लेकर जाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के दौरान भी एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं।