Kanpur News: आज कानपुर को नए एयर पोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। आपको बता दें कि कानपुर एयर पोर्ट आज का नया टर्मिनल आज उड़ान भरने को तैयार है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि कानपुर का ये टर्मिनल पुरने टर्मिनलों के मुकाबले 16 गुना बड़ा एयरपोर्ट होगा। ये उन एयरपोर्ट में से है जहां फाइटर जेट विमान उड़ान भर सकेगी। वहीं इसकी डिजाइन खुद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुरानी डिजाइन को बदलकर महल जैसी डिजाइन सुनिश्चित की थी। 1980 में शहरियों और उद्यमियों की नए कॉमर्शियल एयरपोर्ट की उठी मांग 43 साल बाद पूरी होने जा रही है।
आपको बता दें कि सीएम योगी आज दोपहर करीब 12:20 बजे से लेकर 1:35 बजे तक वह इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद करीब दो बजे सीएम योगी गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएगें। यह यूपी का पहला ऐसा एयर पोर्ट है जहां 2800 मीटर लंबा रनवे तैयार किया गया है।इस नए टर्मिनल का क्षेत्र 6243 वर्गमीटर बताया जा रहा है जिसका लागत करीब 150 करोड़ बताई जा रही है।