Mathura: यमुना एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी दो बसों में हुई टक्कर, 40 यात्री घायल

Mathura: यमुना एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी दो बसों में हुई टक्कर, 40 यात्री घायलउत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो बसें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए. हालांकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बसों को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है. 

Mathura: आमने-सामने टकराई दो बसें

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा राया कट के पास यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन-110 पर तड़के करीब 3 बजे हुआ. यहां दो बसें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे मौके पर चिखपुकार मच गई. लोग की चीख सुनकर राहगीर रुक गए और उन्होंने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बसों से बाहर निकाला. इसके बाद घायल करीब‍ 40 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. 

Mathura: कोहरे के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि एक बस नोएडा से धौलपुर जा रही थी. जबकि दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी. इस दौरान कोहरा अधिक होने के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी. इसी कारण हादसा हो गया. पुलिस ने दोनों बसों को एक्सप्रेसवे से किनारे कराया. इसके बाद यातायात सुचारू हो सका. 

इसे भी पढ़े:-Aaj Ka Rashifal: आज मेष, मिथुन और धनु राशि को मिलेगी कोई शुभ सूचना, जानिए सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *