Strike in UP: देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी सरकार ने प्रदेश में छह माह के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगा दी है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने अधिसूचना जारी कर दी है.
अपर मुख्य सचिव के जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस समय लोक हित में ऐसा करना आवश्यक है. बता दें कि सभी सरकारी विभागों, राज्य सरकार के अधीन सभी निगमों और प्राधिकरणों पर यह नियम लागू होगा.