Up: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन मास के पहले दिन शुक्रवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने जल, दूध और ऋतुफल के रस से भगवान शिव का जलाभिषेक किया. सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव से प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की.
आज से ही कांवड़ यात्रा भी आरंभ हो गई है. सरकार ने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. पूरे भारत में जहां-जहां कांवड़ यात्रा का मार्ग है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सीएम योगी ने विधि-विधान से पूजा की अर्चना
यह पूजा गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री के आवास की पहली मंजिल पर बने शक्तिपीठ में हुई. सीएम योगी, जो गोरक्षपीठाधीश्वर भी हैं, ने पूरे विधि-विधान से पूजा की. उन्होंने भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, कमल के फूल, धतूरा और दूसरी पवित्र चीजें चढ़ाईं. इसके बाद उन्होंने जल, दूध और ताज़े फलों के रस से भगवान शिव का अभिषेक किया.
मंदिर के बड़े पंडितों और आचार्यों ने वेदों के खास मंत्रों (रुद्राष्टाध्यायी) का जाप करते हुए यह पूजा संपन्न कराई. रुद्राभिषेक और हवन पूरा होने के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव से प्रार्थना की. उन्होंने पूरी दुनिया के कल्याण और प्रदेश के सभी लोगों के लिए सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की.
सीएम योगी ने X पर पोस्ट किया श्लोक
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘शान्ताकारं शिखरिशयनं नीलकण्ठं सुरेशं, विश्वाधारं स्फटिकसदृशं शुभ्रवर्णं शुभाङ्गम्. गौरीकान्तं त्रितयनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं, वन्दे शम्भुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्..’ देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर समस्त प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की.
देश भर के शिव मंदिरों में हो रही विशेष पूजा पाठ
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक इस पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं. इस सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को जबकि आखिरी सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा. सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही देश भर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा पाठ किया जा रहा है. आज से ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी हो गई है. यही वजह है कि आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. काशी विश्वनाथ, बाबा वैद्यनाथ से लेकर उज्जैन महाकाल मंदिर तक आज सुबह से भक्तों की काफी भीड़ लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today : सोने के दामों में मामूली बदलाव, जानिए यूपी में कितना गिरा 24k गोल्ड का भाव