मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही बिजली गुल, पांच वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के कार्यक्रम के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. अचानक हुए इस फॉल्ट के चलते कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा छा गया, जिससे मंत्री समेत तमाम गणमान्य अतिथि असहज स्थिति में आ गए.

विद्युत विभाग में तैनात कर्मचारियों की इस लापरवाही को लेकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मंडल चीफ इंजीनियर अशोक सिंघल समेत पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जिसकी जानकारी मेरठ से पत्र जारी करते हुए दी गई है.

पांच वरिष्ठ अधिकारियों को किया निलंबित

इस लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया. जिसके बाद विभाग में हड़कम्प मच गया है. माना जा रहा है अभी और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

निलंबित अधिकारियों में चीफ इंजीनियर अरविंद सिंघल, अधीक्षण अभियंता (SE) सुनील अग्रवाल, अधिशासी अभियंता (EE) प्रिंस गौतम, उपखंड अधिकारी (SDO) राणा प्रताप, और जूनियर इंजीनियर (JE) ललित कुमार शामिल हैं.

क्या थी घटना?

दरअसल रविवार 20 जुलाई को मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र में गांधी पार्क में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और फव्वारे के लोकार्पण के साथ ऊर्जा सुधार योजनाओं पर जनता से संवाद करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान अचानक 10 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई, जिससे मंत्री को मंच पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए.

बिजली सप्लाई रोकने का आरोप

वीवीआईपी कार्यक्रम की जानकारी  बिजली विभाग के स्थानीय ऑफिस को दी जाती है.  अगर कोई इमरजेंसी  ना हो तो कार्यक्रम स्थल के पास के विद्युत केंद्र की बिजली सप्लाई बंद नहीं की जाती है.  कंपनी बाग बिजली घर के जूनियर इंजीनियर ललित सिंह पर इस नियम को तोडने का आरोप है. उन्होंने टैक्सी स्टैंड बिजली घर पर आ रही विद्युत 33 हज़ार केवीए की लाइन में एक फॉल्ट सही कराने के लिएं आपूर्ति को बंद करा दिया,जूनियर इंजीनियर ललित सिंह के अलावा बिजली विभाग के चार बाक़ी अफ़सरों पर भी काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई हुई है. 

इसे भी पढ़ें:-नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने आईईडी समेत अन्य विस्फोटक सामग्री किया बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *