UP Jobs: उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन से जुड़े मामलों में जनता को जल्द राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. राजस्व विभाग में लंबे समय से खाली पड़े हजारों पदों को भरने की तैयारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार अब लेखपाल, नायब तहसीलदार और राजस्व लिपिक जैसे अहम पदों पर कुल 9640 भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आदेश दिए थे कि राजस्व विभाग में खाली पदों को अभियान चलाकर जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि यूपी में जमीन से जुड़े मामलों में तेजी ला सके. इसके बाद अब भर्ती प्रस्ताव संबंधित आयोगों को भेज दिए गए हैं.
इन पदों को UPSSSC के माध्यम से भरा जाएगा
राज्य सरकार की इस योजना के मुताबिक लेखपाल के सबसे ज्यादा 7531 पदों पर भर्ती होगी. इन पदों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से भरा जाएगा. लेखपाल के कुल 30,837 पदों में ये रिक्तियां वर्षों से लंबित थीं.
वहीं, नायब तहसीलदार के 353 पद खाली हैं. इनकी भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को भेजा गया है. नायब तहसीलदार के कुल पदों की संख्या 1234 है.
सीधी भर्ती के माध्यम से इन पदों को भरा जाए
इसके अलावा राजस्व लिपिक के 4694 रिक्त पदों को भी जल्द भरा जाएगा. इनमें से 2938 पद पदोन्नति के माध्यम से और 1756 पद सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे. पदोन्नति प्रक्रिया राजस्व परिषद के आधार पर कराया जाएगा और सीधी भर्ती के लिए आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: कानपुर में गंगा नदी पर बनेगा फोर लेन का नया पुल, निर्माण में लगेंगे तीन साल