Up news: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा आयोजित की गई आबादी भूखंडों की ड्रा प्रक्रिया ने आखिरकार छह गांवों के 308 किसानों की वर्षों पुरानी उम्मीदों को पंख दे दिए. रामपुर बांगर, चांदपुर, मथुरापुर, अट्टा गुजरान, मूँजखेड़ा और रोनीजा गांवों के किसानों को उनकी अधिग्रहित भूमि के बदले 7% आबादी भूखंड आवंटित किए गए हैं. इस प्रक्रिया में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखते हुए ड्रा का लाइव प्रसारण यूट्यूब और प्राधिकरण की वेबसाइट पर किया गया.
किसानों को दिए गए आबादी भूखंड
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर छह गांवों रामपुर बांगर, चांदपुर, मथुरापुर, अट्टा गुजरान, मूँजखेड़ा और रोनीजा के किसानों को उनकी अर्जित या क्रय भूमि के सापेक्ष 7 प्रतिशत आबादी भूखंड आवंटित किए गए. अपने भूखंडों के नम्बर देखते ही किसानों के चहेरे खिल उठे.
प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह ड्रा सम्पन्न हुआ. इस प्रक्रिया में 308 किसानों को उनके भूखंडों के नंबर आवंटित किए गए. शैलेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों को आश्वस्त किया कि आवंटित भूखंडों का शीघ्र विकास कर उन्हें भौतिक कब्जा भी दिलाया जाएगा. साथ ही जो किसान अभी वंचित हैं, उन्हें भी जल्द भूखंड आवंटन की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.
पारदर्शिता के लिए हुआ ड्रा
ड्रा के दौरान प्राधिकरण की डिप्टी कलेक्टर रेणुका दीक्षित, भूलेख तहसीलदार सहित कई अधिकारी और भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे. पारदर्शिता के लिए ड्रा की सम्पूर्ण कार्यवाही का लाइव प्रसारण प्राधिकरण की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर किया गया. यह कदम प्राधिकरण और किसानों के बीच विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के आरोपियों को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली थी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर लगाई रोक