आज सीएम योगी करेंगे कैबिनेट की बैठक, 12 अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Up news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिसकी अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ  करेंगे. ये बैठक आज सुबह 11 बजे लोकभवन में किया जायेगा, जिसमें जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और क़रीब दर्जनभर प्रस्तावों पर आज मुहर लग लगने वाली है. यही नहीं योगी सरकार आज की बैठक में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है. 

जनहित से जुड़े 12 अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

योगी कैबिनेट की आज की बैठक में जनहित से जुड़े 12 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई जा सकती है. जिनमें सीड पार्क बनाने के प्रस्ताव को भी सरकार मंजूर कर सकती है. ये पार्क 200 एकड़ में बनाया जाएगा. इसके बनने के बाद से राज्य को बीजों के लिए किसी दूसरे राज्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और किसानों को बीज समय पर उपलब्ध हो सकेगा. 

इन अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

इसके अलावा कैबिनेट में भवन निर्माण को अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए कुछ विकास प्राधिकरणों का सीमा विस्तार को भी मंजूरी दी जा सकती है. अमृत योजना में निकाय अंश के बंटवारे को लेकर भी आज चर्चा होगी, जिसे सरकार की मजूरी मिल सकती है. इन कदमों से प्रदेश के विकास और बुनियादी सुविधाओं और गति देने में मदद मिलेगी.

शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव

आज की बैठक में शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है. इसके साथ ही वन विभाग में उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम को भी स्वीकृति मिल सकती है. यूपी आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के बाद सरकार को आउटसोर्स के कर्मचारियों को किसी एजेंसी से हायर नहीं करना पड़ेगा बल्कि उनकी भर्ती से लेकर वेतन तक की जिम्मेदीर इसी निगम के पास होगी

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *