Lucknow: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की दो अहम शर्तें अब अनिवार्य रुप से पूरी करनी होंगी। नई नई सरकारी नौकरी पाने वालो को अपने संपत्ति बताने के साथ-साथ दहेज संबंधी एक शपथ पत्र भी भरना होगा। उन्हें नियुक्ति के साथ ही संपत्ति की घोषणा करने के साथ ही दहेज न लेने का शपथपत्र भी अनिवार्य रूप से देना होगा। ऐसे कई अहम शपथपत्र उन्हें आदेश पत्र प्राप्त करने के एक महीने के अंदर जमा करने होंगे।
बता दें कि राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी से पहले कई शपथपत्र और प्रमाण पत्र देने होंगे। सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले कर्जदार व डिफाल्टर न होने का घोषणापत्र देना पड़ेगा। एक से अधिक पति या पत्नी न होने की घोषणा करनी होगी। दहेज न लेने का प्रमाणपत्र देना होगा। उन्हें अपनी ऐसी चल व अचल संपत्तियों की घोषणा करना होगा, जिसके वे स्थायी सदस्य हों। इन शर्तो का मतलब यह है कि सरकार नौकरी देने से पहले यह जांच करना चाहती है कि व्यक्ति की वैवाहिक स्थिति और दहेज को लेकर क्या विचार है, क्या सोच है।