UP Weather: उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून के सक्रिय होने के बाद प्रदेश के अगल-अलग हिस्सों से बाढ़ की भयावह तस्वीर सामने आई हैं, प्रदेश के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर सहित कई शहरों बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक यूपी के लोगों को बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे बाद यूपी में मानसून की रफ्तार और तेज होगी.
इन जिलों में आज साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और बलिया का मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है.
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, इटावा, फैजाबाद, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी में आज तेज बरसात होगी, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. बारिश का ये दौर 12 अगस्त तक जारी रहेगा.