UP Weather: प्रदेश के इन इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट, 7 जनवरी तक हो सकती है बारिश

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश (UP Weather) के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आने वाले सात जनवरी तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश हुई.

कहीं हल्‍की तो कहीं ज्यादा बारिश होने से अचानक ठंडी बढ़ गई. पहले ही ठंडी हवा और कोहरे के बीच बढ़ती गलन ने लोगों को परेशान किया. अब बारिश को देख लोग स‍र्दी बढ़ने का आशंका जता रहे. मौसम विभाग की माने तो बुंदेलखंड एवं विंध्य क्षेत्र में बरसात के आसार तो दिखाई दे रहे थे, पर अचानक बने हालात ने लखनऊ सहित आसपास बरसात करा दी. 

UP Weather: आज कोल्‍ड डे रहने के आसार

आज के दिन प्रदेश भर में कोल्ड डे रहने के आसार हैं. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दक्षिणी हरियाणा के ऊपर अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में आगामी 2 से 3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के मध्यवर्ती तथा उत्तरी भाग में घने कोहरे के साथ कहीं कहीं शीत दिवस होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

UP Weather: इन इलाकों में है कोहरे का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई,  श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा, मुरादाबाद, कासगंज, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

UP Weather: इन इलाकों में शीत दिवस

मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.  

ये भी पढ़ें :- Kuno National Park: नामीबिया से आई चीता आशा ने तीन शावकों को दिया जन्‍म, सामने आया वीडियो   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *