संकटमोचन मंदिर के महंत के घर में चोरी करने वाले तीन बदमाशों का हॉफ एनकाउंटर, छह बदमाश गिरफ्तार

Varanasi: श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास से गहनों और नकदी की चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने मंगलवार की रात एक बजे के आसपास बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कोदोपुर क्षेत्र के पास 3 बदमाशों को मुठभेड़ में किया घायल। तीनों अपराधियों के साथ उनके 3 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मौके से भाग निकले एक बदमाश की तलाश में पुलिस ने इलाके में भोर तक दबिश कर रही है। बदमाशों के पास से गहने और नकदी के साथ तमंचे-कारतूस बरामद किए गए हैं।

करोड़ों के गहनों समेत तीन लाख की चोरी

प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास से गत रविवार को करोड़ों रुपये मूल्य के गहने और तीन लाख रुपये की चोरी हुई थी। इसकी सूचना प्रो. मिश्र के दिल्ली से आने पर सोमवार की दोपहर भेलूपुर थाने की पुलिस को दी गई थी। इस संबंध में डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि प्रो. मिश्र के आवास से गहने और नकदी चुराने वाले बदमाशों की तलाश में एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र, रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह और भेलूपुर थानाध्यक्ष गोपालजी कुशवाहा की टीम लगाई गई थी।

पुलिस टीम ने घेरेबंदी की तो बदमाशों ने की फायरिंग

देर रात एसओजी प्रभारी को सर्विलांस से पता लगा कि प्रो. मिश्र के आवास से चोरी करने वाले बदमाश रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर में मौजूद हैं और चुराए गए गहनों का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेरेबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बिहार के भभुआ कैमूर के अमो गांव का विक्की तिवारी और अमावस गांव का जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू व राकेश दुबे घायल हो गया।

मौके से एक अपराधी फरार होने मे सफल

इसके अलावा तीनों के तीन अन्य साथी भगवानपुर का दिलीप उर्फ बंसी चौबे, फतेहपुर के फुलवा मऊ का अतुल शुक्ला और देवरिया के नारायणपुर दुबे गांव का शनि गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस को चकमा देकर सुरेंद्र भाग गया है।

डीसीपी काशी जोन ने बताया कि गिरफ्त में आए सभी बदमाश प्रो. मिश्र के मौजूदा और पूर्व नौकर हैं। उनके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही चोरी के गहने और नकदी भी बरामद हुई है। घायल 3 बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। उपचार और पूछताछ की प्रक्रिया के बाद बुधवार को सभी को अदालत में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: भारतीय कन्नड लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से हुई सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *