GoldDigger: इस दिनों लगातार फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे है. आए दिन सोशल मीडिया पर नए नए तरह से किए गए फ्रॉड की खबरे आती रहती है. वैसे तो आमतौर पर iPhone में मैलवेयर, ट्रोजन या वायरस की खबरें नहीं आती हैं लेकिन इस बार iPhone में ट्रोजन के होने की रिपोर्ट सामने आई है. ऐसे में iPhone का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स iPhone को एक ट्रोजन के माध्यम से अपना निशाना बना रहे है.
GoldDigger: सबसे अधिक प्रभावित APAC यूजर्स
साइबर सिक्योरिटी फर्म ग्रुप-आईबी ने बताया कि इस ट्रोजन का नाम GoldDigger है, जो कि एक बैंकिंग ट्रोजन है. इस ट्रोजन से एशिया-पैसिफिक (APAC) के यूजर्स सबसे अधिक प्रभावित है. वहीं, इससे पहले इस ट्रोजन को एंड्रॉयड डिवाइस में देखा गया था.
GoldDigger: हैकर्स तक पहुंचा रहा निजी जानकारी
जानकारी के अनुसार, यह ट्रोजन आईफोन यूजर्स के फेशियल रिकॉग्निशन का डाटा चोरी कर रहा है. इसके साथ ही यह फोन में मौजूद अन्य जरूरी और निजी जानकारी भी हैकर्स तक पहुंचा रहा है, हालांकि अभी तक एप्पल को इस बग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
GoldDigger: ई-वॉलेट, क्रिप्टो वॉलेट को बनाता हैं अपना शिकार
वहीं, Group-IB के की मानें तो यह iOS ट्रोजन अक्टूबर 2023 में पहली बार एंड्रॉयड डिवाइस में देखा गया था. यह ट्रोजन बैंकिंग एप्स, ई-वॉलेट और क्रिप्टो वॉलेट को अपना शिकार बनाता है. हालांकि इसको सबसे पहले आईओएस डिवाइस में वियतनाम में देखा गया था और उसके बाद भारत सहित कई एशियाई देशों के यूजर्स के फोन में इसकी पहचान की गई.
GoldDigger: बीटा एप के जरिए आईफोन में पहुंचा ट्रोजन
बता दें कि यह ट्रोजन GoldPickaxe.iOS फाइल के नाम के साथ आईफोन में मौजूद है. यह ट्रोजन फोन में पड़े डॉक्यूमेंट को भी स्कैन कर सकता है. इस ट्रोजन की सहायता से फेस आईडी का डाटा लेकर एआई की मदद से डीपफेक वीडियो या फोटो तैयार किए जा सकते हैं और इसी के आधार पर किसी को भी ब्लैकमेल किया जा सकता है. यह ट्रोजन TestFlight एप के माध्यम से आईफोन में पहुंचा है जो कि आईफोन के बीटा एप की टेस्टिंग के लिए है. अब इसे मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) के माध्यम से फोन में पहुंचाया जा रहा है.
इसे भी पढ़े:–INSAT-3DS: : ‘नॉटी बॉय’ आज होगा लॉन्च, प्राकृतिक आपदाओं की मिलेगी सटीक जानकारी