Google Lens: नए फीचर्स से लैस हुआ Google Lens, देगा चर्मरोग की जानकारी

Imge Recognizer Apps: गूगल का इमेज रिकॉग्निशन वाले एप Google Lens में अब एक नया फीचर एड हो गया है। Google Lens अभी तक चीजों, जगहों और पौधों की पहचान करता था लेकिन अब यह आपकी स्किन के बारे में भी बताएगा। इसका मतलब यह है कि अब आप अपने मोबाइल से ही स्किन की दिक्कतों (चर्मरोग) के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Google Lens की मदद से स्किन को चेक करने के लिए आप एप से डायरेक्ट फोटो क्लिक कर सकते हैं या फिर गैलरी से भी फोटो को अपलोड करके चेक कर सकते हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग में Google Lens के नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। Google Lens में फोटो अपलोड करने के बाद नीचे की ओर स्किन की कंडीशन के हिसाब से रिजल्ट दिखने लगेंगे। फोटो के नीचे उसी तरह ही अन्य फोटोज भी देखने को मिलेंगी।

इस नए फीचर के जरिए आप किसी डर्मोलाजिस्‍ट से मिलने से पहले अपनी स्किन के बारे में बेसिक जानकारी हासिल कर सकेंगे। गूगल लेंस होठों पर निकलने वाले फोड़ों के बारे में भी जानकारी देगा। इसके अलावा बाल झड़ने और नाखूनों की समस्या के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *