Houseflies Problem: अपनाएं कुछ आसान से टिप्स और पाएं भिनभिनाती मक्खियों से छुटकारा

Houseflies Problem in Monsoon:  बारिश के दिनों में आमतौर पर कई प्रकार के  कीड़े-मकोड़ों का दिखना शुरू हो जाता है। ऐसे में ही एक हैं मक्खियां, जो बारिश के दिनों में मुसीबत बन जाती है। जहां देखो वहीं भनभनाती रहेंती है। इन्‍ही, कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिन्‍हे अपनाकर आप मक्खियों सम्बंधित समस्‍याओं से निजात पा सकते है। तो चलिए जानते है इन टिप्‍सों के बारे में…

कपूर का करें इस्तेमाल  

कपूर का इस्‍तेमाल कर आप मक्खियों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप दस-बारह कपूर की टिकिया लेकर इनको बारीक पीस कर पाउडर बना लें। इसके बाद एक लीटर पानी में इसे मिलाकर घोल बना कर किसी स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर इसको घर में उस जगह पर स्प्रे करें जहां मक्खियां ज्यादा नजर आती हों। ऐसा करने से आपको मक्खियों से निजात पाने में राहत मिलेगी।

सिरका का करें इस्‍तेमाल  
सिरके का भी इस्‍तेमाल कर आप मक्खियों से राहत पा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में सेब का सिरका लें और इसमें दस-बारह बूंद नीलगिरी का तेल मिला दें। इसके बाद इस मिक्सचर को स्प्रे बॉटल में भरकर घर में जगह-जगह स्प्रे कर दें। इससे घर में मक्खियां दिखनी कम हो सकती है।

तुलसी भी है मददगार

तुलसी की पत्तियां भी मक्खियों को घर से भगाने में बेहद ही कारगर साबित हो सकती है। इसके लिए आप थोड़ी सी तुलसी की पत्तियां लेकर बारीक पीस कर इनका पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को पानी में घोलकर स्प्रे बॉटल में भर लें। इस मिक्सचर का स्प्रे आप रोजाना दिन में दो बार करने है तो घर में मक्खियां दिखनी कम हो सकती है।

दालचीनी आएगी काम
दालचीनी की मदद भी आप मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप दालचीनी को बारीक पीस कर इसका पाउडर तैयार कर लें। फिर इस पाउडर का छिड़काव घर में जगह-जगह पर कर दें।

नमक का पानी भी कारगर
मक्खियों से छुटकारा दिलाने में नमक का पानी भी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आप नमक को पानी में घोलकर इसका स्प्रे पूरे घर में करें। यदि आप चाहें तो नमक के पानी से आप पूरे घर में पोछा भी लगा सकते हैं।

मिर्च भी करेगा मदद
चिली पाउडर भी मक्खियां भगाने में कारगर हो सकता है। इसके लिए आप चार-पांच चम्मच लाल मिर्च का पाउडर लेकर इसको पानी में मिलाकर घोल बना लें। फिर इसको स्प्रे बॉटल की मदद से घर में स्प्रे कर दें। लेकिन इस घोल को अपनी आंखों और बच्चों की पहुंच से दूर जरूर रखें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *