PM मोदी आज ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हो सकता है हस्ताक्षर

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 जुलाई) ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने वाले हैं. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करना है. इस दौरान ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर औपचारिक हस्ताक्षर किया जाएगा.

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की अपनी चौथी यात्रा पर पहुंचेंगें. वह अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, विदेश मंत्रालय (MEA) ने आधिकारिक घोषणा में कहा, ‘वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. पीएम के दौरे पर द्विपक्षीय पहलुओं के तमाम आयाम पर चर्चा होगी.

– मिस्री ने आर्थिक भगोड़े और खालिस्तान से जुड़े सवाल पर जानकारी देते हुए कहा, ‘ये मुद्दे दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत का हिस्सा रहे हैं. हमने लगातार यह मांग उठाई है कि इन भगोड़ों को भारत को सौंपा जाए. स्वाभाविक रूप से ऐसे अनुरोध और मुद्दे उस देश की कानूनी प्रक्रिया से होकर गुजरते हैं. हम इन मामलों में यूके के अपने साझेदारों के साथ लगातार निकट संपर्क में हैं.‘

– उन्होंने खालिस्तानी उग्रवादियों और उनसे जुड़े संगठनों से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दिया कि हमने यूके के अपने साझेदारों के समक्ष उठाया है. हम आगे भी यह मुद्दा उठाते रहेंगे. यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि हमारे साझेदार देशों के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए, क्योंकि इससे उन देशों की सामाजिक एकता और सामाजिक व्यवस्था पर भी असर पड़ता है.

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट(FTA)

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत भारत को 99 प्रतिशत टैरिफ लाइनों पर शुल्क छूट मिलेगी, जो लगभग 100 प्रतिशत व्यापार मूल्य को कवर करेगा. वहीं ब्रिटेन को व्हिस्की, ऑटोमोबाइल, लैम्ब मीट और मेडिकल उपकरण जैसे उत्पादों पर टैरिफ में कटौती का लाभ मिलेगा. ब्रिटेन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, यह समझौता कुछ समय बाद दोतरफा व्यापार को मौजूदा 56 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर  और अधिक  कर सकता है हालांकि आंकड़ा 34 बिलियन डॉलर तक बढ़ने की बात कही गई है. इसके साथ ही डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन के तहत ब्रिटेन में काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों को 3 साल तक सामाजिक सुरक्षा योगदान से छूट मिलेगी.

ब्रिटेन के बाद मालदीव जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी की ब्रिटेन के बाद मालदीव यात्रा 25-26 जुलाई को होगी. जहां वे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ बातचीत करेंगे और भारत द्वारा समर्थित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. 26 जुलाई को वे मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. 

मिसरी ने बताया कि यह राष्ट्रपति मुइज्जू के नवंबर 2023 में पद संभालने के बाद किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा होगी. मालदीव भारत की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ और ‘महासागर विजन’ का अहम हिस्सा है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा और विकास पर केंद्रित है. पिछले साल दोनों देशों ने ‘व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के लिए एक संयुक्त दृष्टिकोण बनाया था, जो उनके रिश्तों का आधार बन गया है. यह यात्रा भारत के लिए व्यापार, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने का एक बड़ा अवसर है.

इसे भी पढ़ें:-बिहार में 51 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाएगा चुनाव आयोग, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान को लेकर बड़ा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *