Oil marketing companies: बीते कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऐसे में ही उद्योगपतियों के लिए राहत की खबर आई है। आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने एक अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में अब 99.75 रुपये की कटौती की गई है। इसी के साथ दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1680 रुपये पहुंच गई हैं।
दरअसल, तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं। जुलाई में तेल कंपनियों की तरफ से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सात रुपये की वृद्धि की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।